Breaking


शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

50 के नोट से बुजुर्ग की मदद

                  50 के नोट से बुजुर्ग की मदद

दोस्तो नमस्कार आप सभी का स्वागत है,आज मैं आपको एक ऐसी मोटिवेशनल स्टोरी बता रहा हु जिसे पढ़ने के बाद आपकी ऊर्जा पहले जैसी नही रहेगी,तो चलिए बिना आपका समय गवाए मोटिवेशनल स्टोरी को शुरु करते हैं ।
           एक गाँव में 90 वर्ष का एक बुजुर्ग व्यक्ति रहता था उसका कोई भी नही था 
जहाँ रहता था वहाँ से थोड़ी दूर आगे खम्बे में एक पेपर में लिखा गया था कि मैं एक गरीब व्यक्ति हु,यहाँ से गुजर रहा था तो मेरा 50 रुपए का नोट गुम गया है,जिस किसी को भी 
मिले आगे गली में मेरा घर है,वहाँ लाकर दे देना ।
                         
              वहाँ से गुजरते समय एक व्यक्ति उसमें उसमे जो लिखा था उसे पढ़कर जो पता लिखा था उधर जा रहा था तभी
Old person


  एक बुजुर्ग लकड़ी का सहारा लिए अपने घर से निकल कर आ रहा था, तभी ये 
व्यक्ति बुजुर्ग को रुकने को बोल के उन्हें 50 रुपये का नोट देते है और बोलते हैं दादा जी ये नोट मुझे आपके वहाँ मिले, तभी वो बुजुर्ग व्यक्ति बोले बेटा तुम्हारे यहाँ आने से पहले 20 से 25 लोग यहाँ आकर मुझे 50 के नोट देकर चले गए है,
                 मुझे नहीं पता उस खम्बे में ये लिखकर 
किसने लगाया है, बुजुर्ग ने उससे 50 के नोट ले तो लिए लेकिन उससे कहा बेटा यहाँ से जाते समय वहाँ पे जो लिखकर चिपका हुआ है उसे फाड़कर फेक देना!! उस व्यक्ति ने सिर हिलाकर वहाँ से आगे बढ़ गया और उस खम्बे के पास जाकर,
सोचा मेरे सेे पहले 20 से 25 लोग इसके पास आये थे तो इन सब को भी इसे फाड़कर फेकने को बोला होगा लेकिन किसी ने नही फाडा तो मै क्यों,
                  फाडू ये सोचकर आगे बढ़ गया।।

दोस्तो इससे हमें ये सीखने को मिलती है,की यदि हम किसी की सच्चे दिल से मदद करना चाहे तो अनेक तरीके हैं हम जरूर कर सकते हैं।।

1 टिप्पणी: