अपने अंदर की प्रतिभा को पहचाने (Recognize your inner talent)
यह बात सभी लोग जानते है, और मेरा भी ऐसा विश्वास है कि दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति किसी ना किसी हुनर के साथ इस दुनिया मे पैदा हुआ है।
अब लेकिन सवाल आता है कि, यदि दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति में प्रतिभा है तो हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहिए क्योंकि जहा प्रतिभा है वहाँ सफलता है।लेकिन दुनिया में ऐसे बहुत कम लोग है।
तो अब सवाल आता है कि-
सभी लोगो मे कोई ना कोई हुनर होने के बाद भी सभी लोग सफल व्यक्ति क्यों नहीं होते?अर्थात यदि सभी लोगो के पास कोई ना कोई हुनर है तो बहुत से लोग अपने जीवन मे असफल क्यों है?
अब मैं आपको एक प्रेरणा दायक कहानी बताना चाहता हु जिसे पढ़कर इस सवाल का जवाब मिल जाएगा-
एक शहर में अजय नाम का एक लड़का रहता था जिसका उम्र 17 वर्ष था।
वह बहुत गरीब परिवार से था उसके माता पिता मजदूरी करके उसको पढ़ाते थे, अजय को एक बार लगा कि मैं भी कही नौकरी करू जिससे मैं अपने जरूरत की चीजों को पूरा कर सकू और थोड़ी आराम की जिंदगी जी सकूँ।
एक दिन किसी बड़ी कंपनी में चपरासी की नौकरी के लिए न्यूज पेपर में विज्ञापन दिया था जिसे देख कर अजय उस चपरासी की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुँचा। फिर कम्पनी के जो Boss थे उनसे बात हुई तो वह अजय को नौकरी देने के लिए तैयार हो गए।
जब अजय जाने लगा तो कंपनी का Boss बोला कि आप अपना mobile number दे दीजिए, हम आपको फ़ोन करके बता देंगे कि आपको कब से जॉब पर आना है।
अजय ने कहा सर मेरे पास मोबाइल नही है क्योंकि पैसे की कमी की वजह से मैं मोबाइल नही खरीद पाया हूं। अब कंपनी के जो Boss है,वह ये सुनते ही अजय को बहुत ही क्रोधित नजर से देखते हुए कहा की "आज दुनिया इतनी आगे पहुँच गई है हर व्यक्ति के पास आज के समय मे मोबाइल होता है और आपके पास मोबाइल भी नही है। ऐसे लापरवाह व्यक्ति (careless person) को मैं अपने कंपनी में जॉब पर नही रख सकता, आप यहाँ से जा सकते है।
यह बात सुनकर अजय काफी निराश हो गया उसकी आत्मसम्मान (self-esteem) को गहरी ठेस पहुंची, फिर उसने ये निर्णय (Decision) लिया कि वह अपना परिस्थिति को बदलेगा, वह कुछ अच्छा करके दिखायेगा।
फिर उसने कुछ खुद की काम करने की सोची उसके पास पैसे नही होने के कारण वह अपनी जरूरतों की कई चीजों को बेचकर 500 रुपए इकट्ठा किया और उस पैसो की कुछ फल खरीदे। अब वह उन फलो को घर घर जाकर बेचने लगा।इस तरह वह उसने एक ही दिन में सभी फल बेच कर 700 रुपये जमा कर लिए।
इसी तरह वह हर रोज फल खरीदता था और घर घर जाकर बेचने लगा फिर इसी तरह वह कई सालों तक इसी तरह घर घर जाकर फल बेचता गया। अजय ने आत्मविश्वास (self- confidence) के साथ मेहनत, लगन से कई सालों तक कठिन परिश्रम (Hard work) किया।
इसी तरह कई सालों तक उसका काम चलता गया फिर उसकी मेहनत का परिणाम (Result) मिलना शुरू हुआ।
अब अजय धीरे धीरे अपनी खुद की फलों को बाहर supply करने की एक कंपनी खोल ली जहाँ से फलों को देशों के अनेक जगहों पर और विदेशों में भी भेजने लगे।
अब अजय ने फिर कभी अपनी जीवन मे पीछे मुड़कर नही देखा और लगातर मेहनत करते गया उसका (service) अच्छा होने के कारण अब उसका (Fruit business) बहुत से जगहों में और देशो में फैल गया।
इसी तरह अब अजय काफी सफल व्यक्ति अरबपति (Billionaire) बन गया।
एक दिन एक बड़े व्यक्ति को अपनी बेटी की शादी के समारोह के लिए काफी मात्रा में फलो की आवश्यकता थी, वह अजय के पास पहुचा बोला मुझे एक समारोह के लिए आपके यहाँ से काफी मात्रा में फलों की आवश्यकता है।
अजय ने कहा "कृपया आप यह बताइये की आपको कितने कुंटल फलों की जरूरत है,
वह व्यक्ति बोला आप ऐसा कीजिये अभी आप मेरा 5 कुंटल फलों का (order) बुक कर लीजिए, और आप मुझे अपना (personal mobile number) दे दीजिए। मैं आपको कल फोन करके बता दूँगा की और कितने फल आपको भेजवाने है"।
अजय ने मुस्कुराते हुए कहा "मैं मोबाइल फोन नही रखता।"यह सुनकर वह व्यक्ति को बहुत आश्चर्य (surprised) हुआ और वह अजय का चेहरा देखने लगा यह सोचते हुए की इतने बड़े आदमी होते हुए भी मोबाइल नही रखते करके।
तभी अजय ने फिर से मुस्कुराते हुए बोला "मेरी कंपनी में बहुत से फोन है लेकिन मैं आज भी कोई (personal phone) नही रखता। शायद आपने मुझे पहचाना नही फोन ना रखने के कारण ही आज मैं एक अरबपति (Billionaire) और एक बहुत बड़े कंपनी का मालिक हु।अगर मेरे पास फोन होता तो आज मैं आपकी कंपनी में चपरासी होता।"
अब वह कंपनी के मालिक को याद आया कि यह वही लड़का है जिसको मैंने मोबाइल नही होने की वजह से काम मे नही रखा था करके (यह वही Boss था जिसने अजय को जॉब नही दी थी) फिर यह व्यक्ति शर्मिंदगी (Shame) के कारण वह और कुछ भी नही बोल पाया और वह चुप चाप वहाँ से चला गया।
Moral of this
motivational hindi
story
दोस्तों इस कहानी से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।कि हर इंसान के अंदर कोई ना कोई हुनर जरूर होती है, जरूरत इस बात की है कि व्यक्ति अपने हुनर (प्रतिभा) को पहचान जाए जो भी व्यक्ति अपनी हुनर पहचान लेता है वह सफल जरूर होता है।
जो व्यक्ति अपने अंदर छिपे हुनर (Talent) और Brilliance को पहचान जाता है, वह Talented person और Genius कहलाता है और वही success होता है।
आज कल सभी भीड़ का हिस्सा बनते जा रहे है,और अभी के समय मे सब उस काम को करना पसंद करते है,जो अधिकतर लोग कर रहे है,लोग ये भी नही सोचते कि उसे क्या पसंद है या उसके अंदर क्या काम करने का हुनर (Talent) है।
इस कहानी में अजय भी दूसरों की तरह जॉब खोजने निकला था, लेकिन जब उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची तो वह अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा (Hidden talent) को पहचान गया अजय पहचान गया कि उसके अंदर कुछ अलग और अच्छा करने की शक्ति है (some good power)
बाद में उसका Talent एक Billionaire के रूप में और एक बड़ी कंपनी के मालिक के रूप में सामने आया।
अब आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा कि जो व्यक्ति अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान लेता है और उस हुनर को लेकर आगे बढ़ना जानता है वही सफल होता है,और जो अपने अंदर छिपी हुनर को नही पहचान पाता वह भीड़ के पीछे ही भागता रहता है और सफल नही हो पाता।
इसलिए भीड़ के पीछे भागना बंद करो (Stop running after crowd) दुसरो से अपनी तुलना करना बंद करो, यह मत सोचो कि उसके पास ये चीजें है मेरे पास नही है।
इन सभी नकारात्मक विचार को छोड़ो ( leave all these negative thinking) जो कुछ आपके पास है उस प्रतिभा को पहचानो (Identify your hidden talents) अपनी Good skill को पहचानो अपने अंदर छुपे हुए उस सफल व्यक्ति (successful person) को पहचानो जो आप खुद ही हो।
यदि आप अपनी प्रतिभा को पहचान गए तो दुनिया की ऐसी कोई ताकत नही है, जो आपको सफल होने से रोक सके।
उम्मीद करता हु दोस्तो इस कहानी के माध्यम से आप मे कुछ अलग विचार कुछ अलग प्रेणना मिली होगी यदि अच्छी लगी हो तो comment में बताए और share जरूर करे।
यह बात सभी लोग जानते है, और मेरा भी ऐसा विश्वास है कि दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति किसी ना किसी हुनर के साथ इस दुनिया मे पैदा हुआ है।
अब लेकिन सवाल आता है कि, यदि दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति में प्रतिभा है तो हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहिए क्योंकि जहा प्रतिभा है वहाँ सफलता है।लेकिन दुनिया में ऐसे बहुत कम लोग है।
तो अब सवाल आता है कि-
सभी लोगो मे कोई ना कोई हुनर होने के बाद भी सभी लोग सफल व्यक्ति क्यों नहीं होते?अर्थात यदि सभी लोगो के पास कोई ना कोई हुनर है तो बहुत से लोग अपने जीवन मे असफल क्यों है?
अब मैं आपको एक प्रेरणा दायक कहानी बताना चाहता हु जिसे पढ़कर इस सवाल का जवाब मिल जाएगा-
एक शहर में अजय नाम का एक लड़का रहता था जिसका उम्र 17 वर्ष था।
अजय |
वह बहुत गरीब परिवार से था उसके माता पिता मजदूरी करके उसको पढ़ाते थे, अजय को एक बार लगा कि मैं भी कही नौकरी करू जिससे मैं अपने जरूरत की चीजों को पूरा कर सकू और थोड़ी आराम की जिंदगी जी सकूँ।
एक दिन किसी बड़ी कंपनी में चपरासी की नौकरी के लिए न्यूज पेपर में विज्ञापन दिया था जिसे देख कर अजय उस चपरासी की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुँचा। फिर कम्पनी के जो Boss थे उनसे बात हुई तो वह अजय को नौकरी देने के लिए तैयार हो गए।
इंटरव्यू |
जब अजय जाने लगा तो कंपनी का Boss बोला कि आप अपना mobile number दे दीजिए, हम आपको फ़ोन करके बता देंगे कि आपको कब से जॉब पर आना है।
अजय ने कहा सर मेरे पास मोबाइल नही है क्योंकि पैसे की कमी की वजह से मैं मोबाइल नही खरीद पाया हूं। अब कंपनी के जो Boss है,वह ये सुनते ही अजय को बहुत ही क्रोधित नजर से देखते हुए कहा की "आज दुनिया इतनी आगे पहुँच गई है हर व्यक्ति के पास आज के समय मे मोबाइल होता है और आपके पास मोबाइल भी नही है। ऐसे लापरवाह व्यक्ति (careless person) को मैं अपने कंपनी में जॉब पर नही रख सकता, आप यहाँ से जा सकते है।
यह बात सुनकर अजय काफी निराश हो गया उसकी आत्मसम्मान (self-esteem) को गहरी ठेस पहुंची, फिर उसने ये निर्णय (Decision) लिया कि वह अपना परिस्थिति को बदलेगा, वह कुछ अच्छा करके दिखायेगा।
फिर उसने कुछ खुद की काम करने की सोची उसके पास पैसे नही होने के कारण वह अपनी जरूरतों की कई चीजों को बेचकर 500 रुपए इकट्ठा किया और उस पैसो की कुछ फल खरीदे। अब वह उन फलो को घर घर जाकर बेचने लगा।इस तरह वह उसने एक ही दिन में सभी फल बेच कर 700 रुपये जमा कर लिए।
अजय |
इसी तरह वह हर रोज फल खरीदता था और घर घर जाकर बेचने लगा फिर इसी तरह वह कई सालों तक इसी तरह घर घर जाकर फल बेचता गया। अजय ने आत्मविश्वास (self- confidence) के साथ मेहनत, लगन से कई सालों तक कठिन परिश्रम (Hard work) किया।
इसी तरह कई सालों तक उसका काम चलता गया फिर उसकी मेहनत का परिणाम (Result) मिलना शुरू हुआ।
फ्रूट स्टोर |
अब अजय धीरे धीरे अपनी खुद की फलों को बाहर supply करने की एक कंपनी खोल ली जहाँ से फलों को देशों के अनेक जगहों पर और विदेशों में भी भेजने लगे।
अब अजय ने फिर कभी अपनी जीवन मे पीछे मुड़कर नही देखा और लगातर मेहनत करते गया उसका (service) अच्छा होने के कारण अब उसका (Fruit business) बहुत से जगहों में और देशो में फैल गया।
अजय सफल व्यक्ति |
इसी तरह अब अजय काफी सफल व्यक्ति अरबपति (Billionaire) बन गया।
एक दिन एक बड़े व्यक्ति को अपनी बेटी की शादी के समारोह के लिए काफी मात्रा में फलो की आवश्यकता थी, वह अजय के पास पहुचा बोला मुझे एक समारोह के लिए आपके यहाँ से काफी मात्रा में फलों की आवश्यकता है।
अजय ने कहा "कृपया आप यह बताइये की आपको कितने कुंटल फलों की जरूरत है,
अजय और बड़ी कंपनी के मालिक |
वह व्यक्ति बोला आप ऐसा कीजिये अभी आप मेरा 5 कुंटल फलों का (order) बुक कर लीजिए, और आप मुझे अपना (personal mobile number) दे दीजिए। मैं आपको कल फोन करके बता दूँगा की और कितने फल आपको भेजवाने है"।
अजय ने मुस्कुराते हुए कहा "मैं मोबाइल फोन नही रखता।"यह सुनकर वह व्यक्ति को बहुत आश्चर्य (surprised) हुआ और वह अजय का चेहरा देखने लगा यह सोचते हुए की इतने बड़े आदमी होते हुए भी मोबाइल नही रखते करके।
तभी अजय ने फिर से मुस्कुराते हुए बोला "मेरी कंपनी में बहुत से फोन है लेकिन मैं आज भी कोई (personal phone) नही रखता। शायद आपने मुझे पहचाना नही फोन ना रखने के कारण ही आज मैं एक अरबपति (Billionaire) और एक बहुत बड़े कंपनी का मालिक हु।अगर मेरे पास फोन होता तो आज मैं आपकी कंपनी में चपरासी होता।"
अब वह कंपनी के मालिक को याद आया कि यह वही लड़का है जिसको मैंने मोबाइल नही होने की वजह से काम मे नही रखा था करके (यह वही Boss था जिसने अजय को जॉब नही दी थी) फिर यह व्यक्ति शर्मिंदगी (Shame) के कारण वह और कुछ भी नही बोल पाया और वह चुप चाप वहाँ से चला गया।
Moral of this
motivational hindi
story
दोस्तों इस कहानी से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।कि हर इंसान के अंदर कोई ना कोई हुनर जरूर होती है, जरूरत इस बात की है कि व्यक्ति अपने हुनर (प्रतिभा) को पहचान जाए जो भी व्यक्ति अपनी हुनर पहचान लेता है वह सफल जरूर होता है।
जो व्यक्ति अपने अंदर छिपे हुनर (Talent) और Brilliance को पहचान जाता है, वह Talented person और Genius कहलाता है और वही success होता है।
आज कल सभी भीड़ का हिस्सा बनते जा रहे है,और अभी के समय मे सब उस काम को करना पसंद करते है,जो अधिकतर लोग कर रहे है,लोग ये भी नही सोचते कि उसे क्या पसंद है या उसके अंदर क्या काम करने का हुनर (Talent) है।
इस कहानी में अजय भी दूसरों की तरह जॉब खोजने निकला था, लेकिन जब उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची तो वह अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा (Hidden talent) को पहचान गया अजय पहचान गया कि उसके अंदर कुछ अलग और अच्छा करने की शक्ति है (some good power)
बाद में उसका Talent एक Billionaire के रूप में और एक बड़ी कंपनी के मालिक के रूप में सामने आया।
अब आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा कि जो व्यक्ति अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान लेता है और उस हुनर को लेकर आगे बढ़ना जानता है वही सफल होता है,और जो अपने अंदर छिपी हुनर को नही पहचान पाता वह भीड़ के पीछे ही भागता रहता है और सफल नही हो पाता।
इसलिए भीड़ के पीछे भागना बंद करो (Stop running after crowd) दुसरो से अपनी तुलना करना बंद करो, यह मत सोचो कि उसके पास ये चीजें है मेरे पास नही है।
इन सभी नकारात्मक विचार को छोड़ो ( leave all these negative thinking) जो कुछ आपके पास है उस प्रतिभा को पहचानो (Identify your hidden talents) अपनी Good skill को पहचानो अपने अंदर छुपे हुए उस सफल व्यक्ति (successful person) को पहचानो जो आप खुद ही हो।
यदि आप अपनी प्रतिभा को पहचान गए तो दुनिया की ऐसी कोई ताकत नही है, जो आपको सफल होने से रोक सके।
उम्मीद करता हु दोस्तो इस कहानी के माध्यम से आप मे कुछ अलग विचार कुछ अलग प्रेणना मिली होगी यदि अच्छी लगी हो तो comment में बताए और share जरूर करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें