कैसे एक बच्चे ने $1 की टी शर्ट बेंची $2000 में? (How a child sold a 1 dollar t-shirt for $2000)
Motivational story in Hindi: किसी ने सही कहा है कि "अगर दिल में कुछ कर दिखाने का जुनून हो, तो इस दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नही है"। जो सपने देखने की हिम्मत रखते हैं वो पूरी दुनिया जीत सकते है। दोस्तो मैं आज एक ऐसे व्यक्ति के जीवन की सच्ची कहानी को बताने जा रहा हु, जिसे सुनने के बाद आपके अंदर एक positive energy आ जायेगी!और आप अपने सपनो को पूरा कर सकेंगे!
आपने Michael jordan का नाम तो सुना ही होगा, अगर नही तो आज जान लीजिए, जिस तरह सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, ठीक वैसे ही जब कभी भी (Basket ball) का जिक्र होता है तो सबसे पहले (Michael jordan) का नाम सबसे पहले लिया जाता है।
कहानी शुरू करने से पहले मैं आपको (Michael jordan) के बारे में कुछ बता दु, इनका जन्म 17 फरवरी 1963 को Brooklyn, New York में हुआ था।वे बहुत ही गरीब परिवार में पैदा हुए थे उनके माता पिता घर चलाने में असमर्थ थे उनके पिता की सैलरी 20 डॉलर महीने से भी कम थी, छोटे से घर में पला बढ़ा माइकल बड़े सपने देखता था और हमेशा यही सोचता था कि उसकी लाइफ भी बेहतर हो।
वैसे तो Michael jordan की जीवन के बारे में बहुत कुछ share करने लायक है, लेकिन यहाँ मैं उनके बचपन की एक ऐसी कहानी share करने जा रहा हु जो आपको inspire करेगी कि इस दुनिया मे कुछ भी असंभव नही है बस जरूरत है तो एक बुलंद हौसले की।
Michael jordan जब 13 साल के थे तो एक बार उनके पिता ने उन्हें अपने पास बुलाया और उन्हें एक पुरानी गंदी टी शर्ट जो use हो चुका था उसको दिखाया और पूछा कि बताओ इस टी-शर्ट की कीमत कितनी हो सकती है।
Michael ने थोड़ा सोचा फिर जवाब दिया कि यही कोई $1 के आस पास, उनके पिता ने michael को वो टी-शर्ट दी और कहा कि तुमको ये टी-शर्ट $2 में बेचनी है, ये तुम कैसे करोगे मुझे नही पता Michael ने अपने पिता से कुछ सवाल नही किया michael ने हाँ कर दिया।
Michael ने टी-शर्ट लिया उसे घर में अच्छी तरह से धोया, सुखाया और बढ़िया से फोल्ड करके उसके घर में स्त्री नहीं था तो उन्होंने उस टी-शर्ट को स्त्री करने के लिए ढेर सारे कपड़ो के नीचे दबा दिया और थोड़ी देर बाद निकाला तो वो एकदम साफ और स्त्री हो चुका था ।
फिर Michael ने अगले दिन टी-शर्ट को लेकर अपने नजदीक के रेलवे-स्टेशन पहुँच गया, और वहाँ 5,6 घंटो की कड़ी मेहनत के बाद Michael ने उस कपड़े को $2 में बेच दिया। Michael $2 हाथ मे पकड़े खुश होकर भागते हुए अपने पिता के पास पहुंचा, उसके पिता यह देखकर बहुत खुश हुए।
अब हर रोज पिता उसे ऐसी पुरानी टी-शर्ट देते और माइकल उसे $2 में बेचकर आते थे, कुछ दिनों तक ऐसी सिलसिला चलता रहा। फिर एक दिन पिता ने माइकल को बुलाया और कहा हर दिन तुम ये टी-शर्ट $2 में बेचकर आते हो, आज यही टी शर्ट तुम्हे $2 नही बल्कि इसे $20 में बेचना है।
यह सुनकर माइकल चौक गया, लेकिन उसने यह नही सोचा कि यह कैसे संभव नही है,उसने यह सोचा कि इसे कैसे संभव बनाया जा सकता है। माइकल ने कुछ देर सोचा फिर उनके दिमाग में एक idea आया और उन्होंने उस टी शर्ट को एकदम clean साफ करके उसपर एक (Mickymouse) का sticker लगा दिया। (Mickymouse) बच्चो का फेवरेट कार्टून था।
इसलिए वह उस टी शर्ट को पकड़कर एक ऐसे स्कूल के सामने खड़ा हो गया जहाँ अमीर बच्चे ही पढ़ते थे, एक बच्चे को वह टी शर्ट बहुत ज्यादा पसंद आई और उसने $20 में खरीद लिया और उस बड़े आदमी ने माइकल को $5 टिप भी दिए।
इस बार $25 लेकर वह अपने पिता के सामने वह गया पिता बहुत ज्यादा खुश हो गए क्योंकि $25 उनके महीने की salery से भी ज्यादा था। फिर अगले दिन माइकल के पिता ने माइकल को एक और टी शर्ट दी और कहा कि इसे तुमको $200 में बेचनी है, लेकिन इस बार ये सुनकर माइकल ने मना कर दिया क्योंकि $1 की टी शर्ट को $200 बेचना मुश्किल सा है करके।
फिर माइकल के पिता ने कहा कि बेटा ये टी शर्ट बिके न बिके ये बाद कि बात है, लेकिन तुम एक बार प्रयास न करो ये बुरी बात है एक बार प्रयास करो प्रयास करने में क्या जाता है।
पिता की ये बात सुनकर माइकल तैयार हो गए लेकिन उसे समझ मे नही आ रहा था कि वो $1 की उस टी शर्ट को $200 में कैसे बेचेंगे।
5-6 दिन सोच विचार करने के बाद माइकल को पता चला कि Hollywood की सबसे खूबसूरत Actress, Farrah Fawcett उसके पास की शहर में आई हुई है उसने ट्रेन पकड़ा फिर उस टी शर्ट को लेकर शहर पहुच गया। और (Farrah Fawcett) के सामने सिक्योरिटी को तोड़ते हुए, भीड़ के बीचों बीच से गुजरकर पहुँच गया।
और उस खूबसूरत एक्ट्रेस को बोला कि क्या आप इस टी शर्ट पर अपना ऑटोग्राफ दे सकती है? 13 साल के उस मासूम से बच्चे को देखकर वह मना नही कर पाई और ऑटोग्राफ दे दिया। माइकल उस टी शर्ट को लेकर पास के ही एक बड़े बाजार में जा पहुँचा जहा काफी भीड़ था।
और बाजार में पहुचने के बाद माइकल जोर जोर से चिल्लाने लगा, की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस Farrah का ऑटोग्राफ किया हुआ टी शर्ट सिर्फ $200 में फिर थोड़ी देर में माइकल की आवाज सुनकर बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई। उस टी शर्ट को इतने लोगो ने खरीदना चाहा कि वहाँ पर एक ऑक्शन शुरू हो गई। देखते ही देखते उस $200 की उस टी शर्ट की कीमत $2000 तक पहुच गई और एक बड़े Bussiness man ने उसे $2000 पर उस टी-शर्ट को खरीद लिया।
Michael बहुत ज्यादा खुश थे और जब ये पूरी कहानी उन्होंने अपने पिता को बताई तो उसके पिता भावुक हो गए, पिता ने माइकल से कहा बेटा तुमने इतने दिनों में क्या सीखा? माइकल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि दुनिया मे कुछ भी असंभव नही है। पिता ने कहा तुम ठीक कह रहे हो बेटा लेकिन मैं तुम्हे कुछ और ही बताना चाहता हु,
मेरा मकसद यह था कि जब हम उस $1 के पुराने कपड़े की कीमत बढ़ा सकते है, तो हम तो भगवान के द्वारा बनाये गए एक इंसान है।हमारे अंदर सोचने और विचार करने की क्षमता है तो फिर हम अपनी कीमत क्यों नही बढ़ा सकते!
और बोले बेटा तू अपनी जिंदगी में एक दिन बहुत बड़ा मुकाम हासिल करेगा, तेरे लिए इस दुनिया मे कुछ भी करना मुश्किल नही है तू कुछ भी कर सकता है, और शायद ये उनके पिता का ही आशीर्वाद ही था जो उन्हें आज बास्केट बॉल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बना दिया।
दोस्तो माइकल की कहानी से हमे सीख मिलती है कि "जब तक आप खुद से हार न मान लो तब तक आपको कोई भी ऐसा नही है जो आपको हरा सकता हो जिंदगी में ऐसा कोई भी परेशानी नही है जिसका हल न हो हमे निरंतर प्रयास करना चाहिए मुश्किल से मुश्किल काम को आसानी से किया जा सकता है ये निर्भर करता है हमारी मेहनत पर।
दोस्तो उम्मीद करता हु कि आज की रियल Motivational inspire कहानी से आपको प्रेरणा मिली होगी आपको अच्छी लगी हो तो comment में बताए और share जरूर करें।
Motivational story in Hindi: किसी ने सही कहा है कि "अगर दिल में कुछ कर दिखाने का जुनून हो, तो इस दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नही है"। जो सपने देखने की हिम्मत रखते हैं वो पूरी दुनिया जीत सकते है। दोस्तो मैं आज एक ऐसे व्यक्ति के जीवन की सच्ची कहानी को बताने जा रहा हु, जिसे सुनने के बाद आपके अंदर एक positive energy आ जायेगी!और आप अपने सपनो को पूरा कर सकेंगे!
आपने Michael jordan का नाम तो सुना ही होगा, अगर नही तो आज जान लीजिए, जिस तरह सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, ठीक वैसे ही जब कभी भी (Basket ball) का जिक्र होता है तो सबसे पहले (Michael jordan) का नाम सबसे पहले लिया जाता है।
Michael Jordan |
कहानी शुरू करने से पहले मैं आपको (Michael jordan) के बारे में कुछ बता दु, इनका जन्म 17 फरवरी 1963 को Brooklyn, New York में हुआ था।वे बहुत ही गरीब परिवार में पैदा हुए थे उनके माता पिता घर चलाने में असमर्थ थे उनके पिता की सैलरी 20 डॉलर महीने से भी कम थी, छोटे से घर में पला बढ़ा माइकल बड़े सपने देखता था और हमेशा यही सोचता था कि उसकी लाइफ भी बेहतर हो।
वैसे तो Michael jordan की जीवन के बारे में बहुत कुछ share करने लायक है, लेकिन यहाँ मैं उनके बचपन की एक ऐसी कहानी share करने जा रहा हु जो आपको inspire करेगी कि इस दुनिया मे कुछ भी असंभव नही है बस जरूरत है तो एक बुलंद हौसले की।
Michael jordan जब 13 साल के थे तो एक बार उनके पिता ने उन्हें अपने पास बुलाया और उन्हें एक पुरानी गंदी टी शर्ट जो use हो चुका था उसको दिखाया और पूछा कि बताओ इस टी-शर्ट की कीमत कितनी हो सकती है।
माइकल और उसके पिता |
Michael ने थोड़ा सोचा फिर जवाब दिया कि यही कोई $1 के आस पास, उनके पिता ने michael को वो टी-शर्ट दी और कहा कि तुमको ये टी-शर्ट $2 में बेचनी है, ये तुम कैसे करोगे मुझे नही पता Michael ने अपने पिता से कुछ सवाल नही किया michael ने हाँ कर दिया।
Michael ने टी-शर्ट लिया उसे घर में अच्छी तरह से धोया, सुखाया और बढ़िया से फोल्ड करके उसके घर में स्त्री नहीं था तो उन्होंने उस टी-शर्ट को स्त्री करने के लिए ढेर सारे कपड़ो के नीचे दबा दिया और थोड़ी देर बाद निकाला तो वो एकदम साफ और स्त्री हो चुका था ।
फिर Michael ने अगले दिन टी-शर्ट को लेकर अपने नजदीक के रेलवे-स्टेशन पहुँच गया, और वहाँ 5,6 घंटो की कड़ी मेहनत के बाद Michael ने उस कपड़े को $2 में बेच दिया। Michael $2 हाथ मे पकड़े खुश होकर भागते हुए अपने पिता के पास पहुंचा, उसके पिता यह देखकर बहुत खुश हुए।
अब हर रोज पिता उसे ऐसी पुरानी टी-शर्ट देते और माइकल उसे $2 में बेचकर आते थे, कुछ दिनों तक ऐसी सिलसिला चलता रहा। फिर एक दिन पिता ने माइकल को बुलाया और कहा हर दिन तुम ये टी-शर्ट $2 में बेचकर आते हो, आज यही टी शर्ट तुम्हे $2 नही बल्कि इसे $20 में बेचना है।
यह सुनकर माइकल चौक गया, लेकिन उसने यह नही सोचा कि यह कैसे संभव नही है,उसने यह सोचा कि इसे कैसे संभव बनाया जा सकता है। माइकल ने कुछ देर सोचा फिर उनके दिमाग में एक idea आया और उन्होंने उस टी शर्ट को एकदम clean साफ करके उसपर एक (Mickymouse) का sticker लगा दिया। (Mickymouse) बच्चो का फेवरेट कार्टून था।
Mickymouse t shirt |
इसलिए वह उस टी शर्ट को पकड़कर एक ऐसे स्कूल के सामने खड़ा हो गया जहाँ अमीर बच्चे ही पढ़ते थे, एक बच्चे को वह टी शर्ट बहुत ज्यादा पसंद आई और उसने $20 में खरीद लिया और उस बड़े आदमी ने माइकल को $5 टिप भी दिए।
इस बार $25 लेकर वह अपने पिता के सामने वह गया पिता बहुत ज्यादा खुश हो गए क्योंकि $25 उनके महीने की salery से भी ज्यादा था। फिर अगले दिन माइकल के पिता ने माइकल को एक और टी शर्ट दी और कहा कि इसे तुमको $200 में बेचनी है, लेकिन इस बार ये सुनकर माइकल ने मना कर दिया क्योंकि $1 की टी शर्ट को $200 बेचना मुश्किल सा है करके।
फिर माइकल के पिता ने कहा कि बेटा ये टी शर्ट बिके न बिके ये बाद कि बात है, लेकिन तुम एक बार प्रयास न करो ये बुरी बात है एक बार प्रयास करो प्रयास करने में क्या जाता है।
पिता की ये बात सुनकर माइकल तैयार हो गए लेकिन उसे समझ मे नही आ रहा था कि वो $1 की उस टी शर्ट को $200 में कैसे बेचेंगे।
माइकल |
5-6 दिन सोच विचार करने के बाद माइकल को पता चला कि Hollywood की सबसे खूबसूरत Actress, Farrah Fawcett उसके पास की शहर में आई हुई है उसने ट्रेन पकड़ा फिर उस टी शर्ट को लेकर शहर पहुच गया। और (Farrah Fawcett) के सामने सिक्योरिटी को तोड़ते हुए, भीड़ के बीचों बीच से गुजरकर पहुँच गया।
और उस खूबसूरत एक्ट्रेस को बोला कि क्या आप इस टी शर्ट पर अपना ऑटोग्राफ दे सकती है? 13 साल के उस मासूम से बच्चे को देखकर वह मना नही कर पाई और ऑटोग्राफ दे दिया। माइकल उस टी शर्ट को लेकर पास के ही एक बड़े बाजार में जा पहुँचा जहा काफी भीड़ था।
और बाजार में पहुचने के बाद माइकल जोर जोर से चिल्लाने लगा, की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस Farrah का ऑटोग्राफ किया हुआ टी शर्ट सिर्फ $200 में फिर थोड़ी देर में माइकल की आवाज सुनकर बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई। उस टी शर्ट को इतने लोगो ने खरीदना चाहा कि वहाँ पर एक ऑक्शन शुरू हो गई। देखते ही देखते उस $200 की उस टी शर्ट की कीमत $2000 तक पहुच गई और एक बड़े Bussiness man ने उसे $2000 पर उस टी-शर्ट को खरीद लिया।
Michael बहुत ज्यादा खुश थे और जब ये पूरी कहानी उन्होंने अपने पिता को बताई तो उसके पिता भावुक हो गए, पिता ने माइकल से कहा बेटा तुमने इतने दिनों में क्या सीखा? माइकल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि दुनिया मे कुछ भी असंभव नही है। पिता ने कहा तुम ठीक कह रहे हो बेटा लेकिन मैं तुम्हे कुछ और ही बताना चाहता हु,
मेरा मकसद यह था कि जब हम उस $1 के पुराने कपड़े की कीमत बढ़ा सकते है, तो हम तो भगवान के द्वारा बनाये गए एक इंसान है।हमारे अंदर सोचने और विचार करने की क्षमता है तो फिर हम अपनी कीमत क्यों नही बढ़ा सकते!
माइकल और उसके पिता |
और बोले बेटा तू अपनी जिंदगी में एक दिन बहुत बड़ा मुकाम हासिल करेगा, तेरे लिए इस दुनिया मे कुछ भी करना मुश्किल नही है तू कुछ भी कर सकता है, और शायद ये उनके पिता का ही आशीर्वाद ही था जो उन्हें आज बास्केट बॉल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बना दिया।
दोस्तो माइकल की कहानी से हमे सीख मिलती है कि "जब तक आप खुद से हार न मान लो तब तक आपको कोई भी ऐसा नही है जो आपको हरा सकता हो जिंदगी में ऐसा कोई भी परेशानी नही है जिसका हल न हो हमे निरंतर प्रयास करना चाहिए मुश्किल से मुश्किल काम को आसानी से किया जा सकता है ये निर्भर करता है हमारी मेहनत पर।
दोस्तो उम्मीद करता हु कि आज की रियल Motivational inspire कहानी से आपको प्रेरणा मिली होगी आपको अच्छी लगी हो तो comment में बताए और share जरूर करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें