Breaking


मंगलवार, 5 मई 2020

निक व्युजेसिक की असंभव को संभव करने की कहानी {Nick Vujecic story of making the impossible possible}

निक व्युजेसिक की असंभव को संभव करने की कहानी  {Nick Vujesic story of making the impossible possible}


ज़िन्दगी से  हमे जो भी मिला है उसे हमें खुले मन से स्वीकार करनी चाहिए , चाहे वे मुश्किलें ही क्यों ना हों। मुश्किलें ही वो सीढ़ियां हैं जिन पर चढ़कर ही हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते है जो भी हमारे पास है उसी को हमें बेहतर बनाना चाहिए   

जब भी हमारी ज़िन्दगी में कुछ समस्याएँ या मुश्किलें आतीं है,तो हम में से बहुत से लोग सोचतें हैं कि ऐसा मेरे साथ ही क्यों हो रहा है? यही सोच धीरे-धीरे हमारे अन्दर निराशा पैदा करके हमारी ज़िन्दगी को एक बोझ बना सकती है। ऎसे में जरूरत है कि हम ख़ुद पर भरोसा रखें और अपनी पूरी ताकत के साथ जो भी समस्याएं है जीवन में उनका मुक़ाबला करें, और ऐसा तब तक करतें रहें जब तक हम अपने समस्याओ या मुश्किलों की परिस्थिति को बदल न ले। आप सोचेंगे कि यह असंभव है, लेकिन विश्वास मानिए “जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं है”। 

सोचिये किसी का एक हाथ कट जाये,कोई बात नहीं एक हाथ से काम चलाया जा सकता है!अगर किसी के दोनों हाथ कट जाए,बहुत मुश्किल हो जायेगा पर असंभव नहीं है!सोचिये किसी के दोनों हाथ और पैर काट दिया जाए सोचिये क्या जीवन होगी ऐसे व्यक्ति की क्या उसके लिए बेहतर जीवन संभव होगा। 

अगर आप सोच रहे है की ये असंभव सा है करके तो आज मै आपको एक ऐसे व्यक्ति की जीवन के बारे में बताने जा रहा हु जिसका जीवन कुछ ऐसा ही था फिर भी उसने अपने जीवन में बहुत ही अलग ऐसा पहचान बनाई है जो बहुत ही काबिल तारीफ है मुझे उम्मीद है की इनकी जीवन के बारे में जानने के बाद आपके में कुछ अलग सोच जरूर उत्पन्न होगी

Motivational story in Hindi:- आपको ये कहानी जरूर प्रेरित करेगी।  ये कहानी है निक व्युजेसिक {Nick vujicic story of success} के असंभव को संभव करने की कहानी है। 

निक व्युजेसिक{Nick vujicic} एक ऐसी व्यक्ति है जिनकी स्टोरी पढ़ने के बाद आपके अंदर की {Negative} सोच {Positive}में बदल जाएगी। अगर आपने हार मान ली है तो वापस से हिम्मत आ जाएगी। निक व्युजेसिक{Nick vujicic} जिनके दोनों हाथ नहीं है,
Nick vujicic

लेकिन अपनी कड़ी मेहनत से उसने अपनी किस्मत खुद ही लिखी है। निक व्युजेसिक{Nick vujicic} के दोनों पैर भी नहीं है,फिर भी आज अपनी जीवन में सफलता की दौड़ में वो काफी दूर निकल गए है अपनी कड़ी मेहनत से आज अपनी जीवन में काफी सफल मुकाम में पहुंच चुके है। 

निक कहते है की  "अगर आपके साथ चमत्कार नहीं हो सकता,तो खुद एक चमत्कार बन जाइए"!इसी सकारात्मक विचार से निक ने कुछ अलग सा जो संभव नहीं था उसे संभव कर एक इतिहास बना दिया । निक व्युजेसिक{Nick vujicic} का जन्म 4 दिसंबर 1982 को हुआ था। निक जन्म से ही टेट्रा अमेलिया सिंड्रोम के साथ पैदा हुए थे। टेट्रा अमेलिया सिंड्रोम एक दुलर्भ विकार है,जिसमे शरीर में हाथ और पैर नहीं होते। 

डॉक्टर हैरान थे कि निक व्युजेसिक{Nick vujicic} के हाथ पैर क्यों नहीं है| निक  के माता पिता को यह चिंता सताने लगी थी कि निक का जीवन कैसा होगा – एक बिना हाथ पैर वाले बच्चे का भविष्य कैसा होगा ??


जन्म से ही ऐसा जीवन बिताना कीसी के लिए संघर्ष से कम नहीं होता,निश्चित रूप से निक के लिए भी उनके लिए ऐसा जीवन बिताना मुश्किल सा रहा होगा,बचपन में जब भी वह किसी दूसरे बच्चे को चलते,फिरते ,दौड़ते हुए देखते रहे होंगे तो उन्हें कैसा लगता रहा होगा ये उनसे बेहतर कोई नहीं जान सकता!निक भी अपने बचपन में सोचते थे की क्या उनकी जीवन ऐसी ही निकल जाएगी!मेरे जीने का कोई मकसद है भी या नहीं?
Nick vujicic

बचपन के शुरूआती दिन बहुत मुश्किल थे|निक व्युजेसिक { Nick Vujicic} के जीवन में कई तरह की मुश्किलें आने लगी| उन्हें न केवल अपने स्कूल में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा बल्कि उनकी विकलांगता और अकेलेपन से वे निराशा के अन्धकार में डूब चुके थे| निक अपने जीवन में ऐसे परिस्थिति के कारन बहुत परेशान थे| 

एक बार निक की माँ ने एक पत्र दिया जिसे पढ़ कर निक का जीवन जीने का तरीका पूरी तरह से बदल गया,इस पत्र में एक समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ एक ऐसे विकलांग व्यक्ति की अपनी विकलांगता से जंग लड़कर विजय प्राप्त करने की कहानी थी उस दिन उन्हें यह समझ में आ गया कि वे अकेले व्यक्ति नहीं हैं, जो संघर्ष कर रहे है|

उसके बाद  उनके अंदर एक सकारात्मक विचार उत्पन्न हुआ, उसने ठानी की वो अपनी इसी जीवन को एक बेहतर तरीके से बेहतर जीवन में बदलेगा, निक हमेशा सकारात्मक रहने लगा और कुछ करने की सोचते रहता जिससे वह अपना जीवन एक अच्छा जीवन में बदल सके। 

निक धीरे धीरे यह समझ चुके थे कि वे चाहें तो अपनी जिंदगी को सामान्य तरीके से जी सकते है| निक ने धीरे धीरे पैर की जगह पर निकली हुयी अँगुलियों और कुछ उपकरणों की मदद से लिखना और कंप्यूटर पर टाइप करना सीख लिया|

निक जब 17 साल का थे और हाईस्कूल में पढ़ते थे तो अक्सर वो वहाँ के चौकीदार से बात करते थे ,चौकीदार जब उनकी बात सुनता तो काफी प्रभावित होता,एक दिन चौकीदार ने निक से कहा की आप एक वक्ता बनने जा रहे है|

 चौकीदार की ये बात सुन कर निक काफी खुश हुआ चौकीदार की इस बात ने निक का जीवन बदल दिया 
निक ने फैसला लिया की वो अपनी कहानी से दुसरो को प्रेरित करेंगे जो भी अपनी जीवन से निराश होंगे वो अपनी कहानी से सबको मोटिवेट करेंगे17 वर्ष की उम्र में पहली बार निक ने अपने स्कुल के प्रार्थना सभा में कुछ कुछ विषय में भाषण देना शुरू कर दिया|

21 वर्ष की उम्र में निक ने एकाउंटिंग और फाइनेंस में ग्रेजुएशन कर लिया और एक प्रेरक वक्ता के रूप में अपना करियर शुरू किया|
Nick vujicic

धीरे धीरे काफी जगह निक भाषण देने लगे इससे काफी लोग प्रेरित होकर बहुत लोग निक के प्रसंसक बन गए!फिर निक ने कुछ समय बाद एक उन्होंने {“Attitude is Attitude”} नाम से अपनी कंपनी बनाई और धीरे धीरे Nick Vujicic को दुनिया में एक ऐसे प्रेरक वक्ता के रूप में पहचाना जाने लगा जिनका खुद का जीवन अपने आप में एक चमत्कार है| उन्होंने प्रेरणा और सकारात्मकता का सन्देश देने के लिए {“Life Without Limbs”} नाम से गैर-लाभकारी संगठन भी बनाया है| जिसके माध्यम से काफी लोगो को अपने भाषण से मोटिवेट करते है| 

सन 2008 में एक सेमिनार में उसकी मुलाकत एक लड़की से हुई जो उनकी मोटिवेशनल से काफी प्रभावित हुई दोनों में कुछ समय बाद प्यार हुआ और दोनों ने 4 साल बाद शादी कर ली आज निक 4 बच्चे के पिता है
Nick vujicic and family 

 और वह अपनी जीवन में काफी खुश है 17  साल की उम्र में अपने पहले भाषण से लेकर अब तक निक बहुत से देश की यात्रा कर चुके हैं। 

 आज निक व्युजेसिक { Nick vujicic} सबसे ज्यादा डिमांडिंग स्पीकर हैं। निक विज्ञापन, फिल्मो में भी अपना अभिनय दिखा चुके हैं। आज निक के पूरे वर्ल्ड में  करोड़ों प्रशंसक हैं। युवाओं के आइडल हैं। निक अपने खाली  समय में पेंटिंग, स्विमिंग, स्काइडाइविंग भी करते हैं। निक आज सक्सेसफुल राइटर भी हैं। उनकी पहली बुक को 30 भाषाओं में अनुवाद किया गया है।

निक व्युजेसिक {Nick vujicic} आज ना सिर्फ़ एक सफल प्रेरक वक्ता हैं, बल्कि वे वह सब करते है जो एक सामान्य व्यक्ति करता है| जन्म से ही हाथ-पैर न होने के बावजूद वे  गोल्फ व फुटबॉल खेलतें है, तैरते भी  हैं, स्काइडाइविंग और सर्फिंग भी करतें हैं।निक ने यह साबित कर दिया की दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं होती निक ने अपनी जीवन में वो सारी चीजे प्राप्त कर ली जो सामान्य व्यक्ति भी हासिल नहीं कर पाते 
Nick vujicic

जहाँ लोग छोटी छोटी परेशानियों से हिम्मत हार जाते हैं, वही निक की कहानी हमें असंभव को संभव करना सिखाती है। अपनी सकारात्मक दृस्टि से ये संभव करके भी दिखाया निक ने, ऊपर वाला कुछ लेता है तो बदले में बहुत कुछ देता भी है बस आपको पहचानने की देर है। कभी भी हार नहीं मानना चाहिए अपने आप पर भरोसा रखें  मेहनत करते रहिये और बिना पीछे देखें अपने जीवन में आगे बढ़ते रहें।

दोस्तों उम्मीद करता हु की आज की निक व्युजेसिक की असंभव को संभव करने की कहानी से आपको प्रेरणा मिली होगी यदि आपको अच्छी लगी हो तो comment में बताये और share जरूर करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें