Breaking


गुरुवार, 21 मई 2020

हर बार अंदाजा ना लगाए (Don't guess every time)

हर बार अंदाजा ना लगाए(Don't guess every time)

दोस्तों स्वागत है,आप सभी का एक नयी inspire कहानी में आज की कहानी को शुरू से अंत तक पढ़िए आज की कहानी से आपको प्रेरणा जरूर मिलेगी।

हर बार अंदाजा ना लगाए
दोस्तों अक्सर हम बहुत से ऐसे चीजे होती है जिसका Decision हम अंदाजा लगा के ही ले लेते है चाहे वो Exam के सवाल को हल करते समय या किसी के कुछ सवाल पूछने पर हम जिसका जवाब नहीं जानते उसको अंदाजा लगा के ही जवाब दे देते है।

जिसका परिणाम कभी कभी विपरीत भी हो जाता है दोस्तों मै आज इसी Topic को एक कहानी के माध्यम से समझाने का प्रयाश करूँगा।तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए आज की inspire story को शुरू करते है।

Motivational story in Hindi :- दोस्तों कभी कभी हम किसी चीज को नहीं जानते रहते है तो हम अधिकतर उसको अंदाजा लगा कर के उसका Decision ले लेते है,या फिर अपने Assumption के आधार पर बिना सच्चाई को जाने निर्णय ले लेते है।

और फिर उसका हमे गलत परिणाम मिलता है, तब जाकर हमें अंदाजा लगा कर निर्णय लेने का गलती का समझ आता है,चलिए इसको एक छोटी सी कहानी के माध्यम से समझने का प्रयाश करते है।

एक बार किसी बड़ी Company के ceo ने बड़े पद के लिए विज्ञापन दिया था उस विज्ञापन को देख कर दो मित्र ने interview के लिए उस company में चले गए।

 लेकिन दोनों को सबसे पहले नीचे के अधिकारीयों का interview पास करना था,उसके बाद एक और अधिकारी का interview उसके बाद company के ceo के पास जाना था।

 दोनों ने सभी interview अच्छे से पास किया फिर और सभी process follow करने के बाद अंत में company के ceo के पास जा पहुंचे,दोनों ने सभी interview अच्छे से पास किया था इसलिए दोनों काफी खुश थे।

उसके बाद company के ceo ने दोनों को डिनर के लिए लेके चले गए रेस्टोरेंट में जाने के बाद ceo ने कुछ खाने के बाद तीनो के लिए सूप आर्डर किया,

 अब थोड़ी देर बाद सूप आया सूप के साथ एक पुड़िया मिलती है, इसको स्वादानुसार सुप में डाला जाता है।

फिर उसमे से एक लड़ने ने सूप को बिना टेस्ट किये वो पुड़िया सुप में डाल दी, और मजे के साथ सूप पिया और ceo और दूसरे लड़के को उस पुड़िया की जरुरत ही नहीं पड़ी इतना होने के बाद,

थोड़ी देर बाद उन की चर्चा ख़त्म हुई उसके बाद ceo ने उन दोनों को कहा कि कल आप दोनों को Job confirmation पता चल जायेगा अभी आप दोनों जा सकते हो,

 इतना होने के बाद दोनों वहां से अपने घर चले गए दोनों काफी खुश थे कि उन दोनों ने सभी interview पास कर लिया है और उनका job लग जायेगा करके।

इसके बाद ऑफिस में आने के बाद company के उच्च अधिकारी ceo के पास आये और पूछा की जो हमने 2 काबिल लड़के को भेजे थे वो आपको कैसे लगे ?

आपने उन दोनों को select किया की नहीं ? फिर ceo ने कहा की उन में से मैंने किसी एक को ही select किया है दोनों को नहीं,

 वहा पे खड़े सभी अधिकारी चौंक गए क्युकी उन सब ने अपने interview में दोनों लड़के को पास किया था,और बोले ऐसा क्या हुआ जिससे आपने एक को reject कर दिया।

फिर ceo ने कहा जब हम रेस्टोरेंट में सूप पी रहे थे तो उन में से एक लड़के ने वो पुड़िया के नमक को सूप को Taste किये बिना ही डाल दिया

उसने सूप को Taste करके डालता तो बात समझ में आती लेकिन उस लड़के ने तो उसको बिना Taste किये Decision ले लिया ऐसे लड़के को मै company का head कैसे बना सकता हूँ,

 जो किसी भी चीज का अंदाजा लगा कर Decision लेता हो ये तो बिना कुछ जाने ही निर्णय लेता है इसलिए मैंने उन में से किसी एक को ही select किया।

दूसरे दिन एक लड़के के पास Job लेटर आता है दूसरे के पास नहीं,दोनों को लगा था की उन्होंने सभी interview अच्छे से पास किया है,

 फिर दूसरे लड़के को समझ में आता है की कही ना कही कुछ गलती उससे हुआ है, जिसके कारण से वो job उसे नहीं मिला।

दोस्तों आपको इस कहानी का मर्म समझ में तो आ ही गया होगा दोस्तों अधिकतर हम भी अपने जीवन में अक्सर ये गलती करते रहते है कई तरह की चीजों का हम अधिकतर जवाब अंदाजा लगा कर के ही देते है,

 और अंदाजा लगा के Decision लेने का परिणाम कई बार विपरीत हो जाता है जिसके कारण हम कई बार बड़ी बड़ी उपलब्धियों को पाने में पीछे रह जाते है,

इसलिए दोस्तों इस Motivational story in Hindi में आज की कहानी से हमें यही सीख मिलती है की हमें कोई भी चीजों का Decision अंदाजा लगाकर नहीं लेना चाहिए।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आज की इस short inspire story से आपको प्रेरणा मिली होगी आपको ये story कैसी लगी comment में बताये और share जरूर करें। 

1 टिप्पणी: