Breaking


सोमवार, 25 मई 2020

दो बंदरो की प्रेरणादायक कहानी (Inspiring story of two monkeys)

दो बंदरो की प्रेरणादायक कहानी(Inspiring story of two monkeys)


दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हम किसी समस्या में घिरे हुए होते है तो हम जब उस समस्या से निकलने की कोशिश करते है तो कई बार ऐसा होता है,की कई लोग हमें बहुत से नकारात्मक बातो से निराश कर देतें है कि हम उस समस्या से नहीं निकल सकते और हम उनकी बातों से कोशिश करना बंद कर देते है।

आज एक छोटी सी कहानी के माध्यम से इसको समझने का प्रयाश करेंगे तो चलिए दोस्तों आपका ज्यादा समय ना लेते हुए आज की कहानी को शुरू करते है।

दो बंदरो की प्रेरणादायक कहानी
दो बंदरो की प्रेरणादायक कहानी 

Motivational story in Hindi- 
एक बार एक घने जंगल में कुछ बंदरो की टोली आपस में मस्ती करते हुए एक पेड़ से दूसरे पेड़ों में कूद -कूद कर खेलते हुए मस्ती कर रहे थे अचानक उनमे से 2 छोटे बन्दर पेड़ में से निचे गिर गया निचे बहुत गहरा गढ्ढा था,

 उन दोनों बंदरो के निचे गिरने के बाद बाकी बंदरो ने देखा की गढ्ढा काफी गहरा है तो ऊपर खड़े सभी बंदरो ने उन दोनों बंदरो को निकालने के लिए कोशिश करने लगे,

लेकिन ऊपर खड़े कोई भी बन्दर उन दोनों बंदरो को निकालने में सफल नहीं हो पाए देखते देखते काफी समय हो गया दोनों बन्दर भी बहुत परेशान हो गए थे,

फिर थोड़ी देर बाद ऊपर खड़े बाकि बंदरो को लगा की ये गढ्ढा बहुत गहरा है हम लोगो की कोशिश के बाद भी ये दोनों बन्दर नहीं निकल पा रहे तो इन दोनों का निकलना मुश्किल है।

फिर ऊपर खड़े सभी बन्दर निचे गढ्ढे में गिरे बंदरो को चिल्लाने लगे कि तुम दोनों इस गढ्ढे से नहीं निकल सकते,गढ्ढा बहुत ही ज्यादा गहरा है तुम दोनों इस गढ्ढे से निकलने की उम्मीद छोड दो,

दोनों बन्दर बहुत डर गए थे उन्होंने ऊपर से चिल्लाते बंदरो की आवाज शायद नहीं सुनी और उस गढ्ढे से निकलने के लिए बार बार उछल उछल कर प्रयाश करने लगे,

 दोनों बन्दर काफी ज्यादा डर गए थे की दोनों उस गढ्ढे से कैसे निकलेंगे इसलिए लगातार उस गढ्ढे से निकलने के लिए उछल रहे थे।

इन दोनों बंदरो को ऐसे करते देखकर बाहर खड़े बन्दर दोनों बंदरो को बार बार चिल्ला चिल्ला कर यही बोलते कि तुम दोनों इतना कोशिश मत करो हम लोग भी कोशिश करके देख चुके,

तुम दोनों का निकलना संभव नहीं है,तुम दोनों बेकार में मेहनत कर रहे हो तुम्हे हार मान लेनी चाहिए तुम दोनों इस गहरे गढ्ढे से नहीं निकल सकते बहुत मुश्किल है,

फिर थोड़ी देर बाद गढ्ढे में गिरे दोनों बंदरो में से एक बन्दर ने ऊपर से चिल्लाते हुए बंदरो की बात सुन कर  उछलना बंद कर दिया,

और एक कोने में जाकर बैठ गया,लेकिन दूसरे बन्दर ने उछलना बंद नहीं किया वह लगातार कोशिश कर ही रहा था।

वह बन्दर अपनी पूरी कोशिश करने लगा उस गहरे गढ्ढे से बाहर निकलने के लिए बहुत समय हो गया था उस बन्दर को वह उछलते थक जाता था लेकिन फिर थोड़ी देर बाद उछलना चालू कर देता था,

इस तरह थके हुए परेशान देख कर ऊपर खड़े सभी बन्दर फिर चिल्लाते की तुम बेकार में मेहनत मत करो तुम वहा से निकल नहीं सकते,

लेकिन ये बन्दर उन में से किसी बन्दर की आवाज शायद नहीं सुन पा रहा था इसलिए वह लगातार निकलने के लिए उछलता रहा, और फिर काफी देर बाद बहुत कोशिशों के बाद वह बन्दर बाहर आ गया,

यह बन्दर जैसे ही बाहर आया ऊपर खड़े सभी बन्दर हैरान हो गए ये सोच कर की इतनी गहरे गढ्ढे से कैसे निकल गया करके,

फिर बाहर खड़े सभी बन्दरो ने कहा क्या तुमने हमारी बात नहीं सुनी हम जो चिल्ला चिल्ला करके बोल रहे थे कि उस गढ्ढे से निकलना असंभव है करके,

 फिर थोड़ी देर बाद उस बन्दर ने इशारा करके बताया कि वह उनकी बात नहीं सुन सकता,

क्युकि वह बेहरा है उसे सुनाई नहीं देता इसलिए वह किसी की भी बात को नहीं सुन पाया जब वह निचे गढ्ढे में फसा हुआ था,

 तो वह तो यह सोच रहा था कि ऊपर में खड़े सभी बन्दर उसका उत्साह बढ़ा रहे है उसे बाहर निकलने के लिए,

दोस्तों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि जब भी कोई किसी समस्या में फसा हो तो उससे हम जो भी बात करते है,

 तो उन सब बातो का स्पष्ट प्रभाव उन लोगो पर पड़ता इसलिए हमें उन से उनका उत्साह बढ़ाने के लिए सकारात्मक बाते करनी चाहिए ना की नकारात्मक। 

और जब भी कभी किसी समस्या में हो तो आप अपने आप पर पूरा विश्वास रखें कि आप उस समस्या से बाहर जरूर आ सकतें है। 

किसी भी चीज को बार बार कोशिश करते रहने से अपने ऊपर पूरा विश्वास और सकारात्मक सोच से ही हमें सफलता मिलती है। 

दोस्तों इस कहानी में दो बंदरो में से यदि दूसरा बन्दर भी पहले बन्दर की तरह ऊपर से बोलने वाले बंदरो की बात सुन कर कोशिश करना बंद करके बैठ जाता तो दूसरा बन्दर भी उस गहरे गढ्ढे से बाहर नहीं निकल पाता।

दोस्तों खुद पर विश्वास रखिये,यकीन मानिए आप दुनिया के किसी भी समस्याओ का हल बार बार कोशिश करके बड़ी आसानी से निकाल सकतें है।

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आज की इस Motivational story in Hindi से आज की कहानी से आपको काफी प्रेरणा मिली होगी आपको ये कहानी कैसी लगी ? comment में बताये और share जरूर करें।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें