सफलता का लक्ष्य निर्धारित कैसे करें ?(How to set success goals)
हर व्यक्ति का अपना एक लक्ष्य होता है जिसे हासिल करने के लिए वह बहुत मेहनत करता है। जिसका जिंदगी में कोई लक्ष्य नहीं होता वह कभी कामयाब नहीं हो सकता,लक्ष्य आपको मनोवैज्ञानिक स्थिरता,उद्देश्य और दिशा देते है जिनके माध्यम से आप अपनी सफलता की ओर अग्रसर हो सकते है।
दोस्तों हम कभी भी कही जाते है,बस में या ट्रैन में तो टिकिट खरीदते समय या कही जाते समय साधन ना होने की वजह से किसी का सहयोग लेते है तो सामने से एक सवाल जरूर आता हैं की आपको कहा जाना है ? मतलब आपकी मंजिल क्या है,उस समय हमारी मंजिल निश्चित रूप से तय होती है हम तुरंत बताते है की हमको कहा जाना है। ठीक इसी तरह जब भी आप किसी से सफलता की बात करते है तो आपसे पूछा जाता है की आपका लक्ष्य क्या है ? ....
आज इसी (topic) में हम बात करने वाले है लक्ष्य निर्धारण या (Smart goal setting) सफलता के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है। यहाँ पर आया (smart) शब्द का मतलब क्या है ?
S- Specific
M - Measurable
A- Attainable
R- Realistic
T- Time Bound
दोस्तों क्या आपके पास आपका लक्ष्य निर्धारित है ? दोस्तों सफलता के लिए आपका कोई (goal) अवश्य होना चाहिए,क्युकी बिना किसी लक्ष्य निर्धारण के उस पर पहुंचना या सफल होना संभव नहीं है। क्युकी जब तक हमारे पास खुद का लक्ष्य तय नहीं होता तब तक हम दिशाहीन होकर भटकते रहते है। हम इसके कारण अपनी (tailent) का उपयोग जीवन भर नहीं कर पाते।
अधिकतर लोग असफल होने का कारण अवसरों की कमी को बताते है लेकिन मै यह नहीं मानता की असफलता अवसरों की कमी के कारण मिलती है। अधिकतर लोग अपना (Goal) तो तय करते है,लेकिन अपना (smart goal) तय नहीं कर पाते इसलिए वह सफलता से काफी दूर हो जाते है,और असफलता के अभाव में भटकते रहते है।
Motivational story in Hindi:- आज हम समझेंगे की हमें सफल होने के लिए हमें अपने जीवन में लक्ष्य तय करना कितना जरुरी है,क्युकी बिना लक्ष्य के हमारा जीवन समुद्र में भटकते हुए उस जहाज की तरह है जिसे यह पता ही नहीं की जाना कहा है। ठीक ऐसे ही जीवन में लक्ष्य नहीं होना मतलब by default... मतलब आप अपने जीवन में असफलता के रास्ते पर बढ़ रहे है।
अब हमको पता होता है की सफल होने के लिए लक्ष्य तय करना कितना जरुरी होता है उसके बाद भी हम (smart goal) तय क्यू नहीं कर पाते ? इसका बहुत सारे कारण हो सकता है, चलिए इसको समझने का प्रयास करते है।
* ऐसा हो सकता है की उन्होंने इस जीवन की भागदौड़ में कभी इस पर सोचा ही नहीं और इस दुनिया की भीड़भाड़ में चलना ही अपना उद्देश्य समझ लिया है।
* या हो सकता है की उन्हें ये मालुम ही ना हो की लक्ष्य निर्धारण कैसे करें।
* या कई लोग ये सोच के डर जाते है की यदि जो लक्ष्य निर्धारित किये है उसको पूरा कर नहीं पाएंगे तो लोग उन पर हसेंगे।
* खुद पर आत्मविश्वास (self confidence ) की कमी भी एक बड़ा कारण है।
कारण बहुत से हो सकता है,लेकिन ये निश्चित होता है की यदि आपने अपने जीवन में सफल होने के लिए कोई (Goal) या लक्ष्य निर्धारित नहीं किये है तो आप अपनी सफलता से बहुत दूर है तो इससे ये स्पष्ट होता है कि सफलता के लिए लक्ष्य तय करना बहुत जरुरी है।
Motivational story in Hindi:- जीवन में लक्ष्य तय करने का महत्व
दोस्तों मैदान के हर खेल में जीत और हार के लिए एक लक्ष्य होता है। जैसे की दौड़ के मैदान में खिलाडी जब पहुंचते है तो उनमे एक लक्ष्य तय होता है की कितना दूर उनको और किस समय में दौड़ पूरा करना है,और दोस्तों मैदान में खिलाडी बहुत होते है लेकिन उस दौड़ के मैदान में वही खिलाडी विजयी होता है जिनका (goal) आत्मविश्वास के साथ तय किया हुआ होता है।
दोस्तों कही आप बिना (goal) के जीवन का खेल खेलने की कोशिश तो नहीं कर रहे है ?यदि हाँ तो आपका (success score) क्या है ? दोस्तों फिर से कहता है की सफल होने के लिए लक्ष्य का होना बहुत जरुरी है,और मै यह यकीन के साथ कह सकता हु की इस दुनिया में हर कोई सफल होने के लिए आया है।
लक्ष्य कैसा हो ?
आइए देखते है की किस तरह से लक्ष्य तय करे किन किन बातो का ध्यान रखे हम इसको विस्तार से समझने का प्रयास करते है।
* लक्ष्य हमेशा बड़े होने चाहिए- इस बात को याद रखे क्रिकेट के मैदान में खिलाडी जाता है तो वो मैच साधारण हो या कठिन खिलाडी हमेशा अच्छा खेलता है अपने 100% Potential का उपयोग करता है, इससे एक जबरदस्त अहसास होता है की ''आज मैंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की '' और ये तो आप सभी जानते है की जब लक्ष्य बड़ा होगा तो सफलता भी बड़ी होगी।
* लक्ष्य हमेशा वास्तविक Realistic हो- जैसे की मैंने पहले कहा था की लक्ष्य बड़े होने चाहिए,लेकिन इतने बड़े भी नहीं की उन्हें Achieve करना असंभव हो। मतलब Realistic हो ,लेकिन याद रखे इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है,अगर दुनिया में एक भी उस बड़े लक्ष्य को Achieve किया है तो निश्चित रूप से आप भी कर सकते है। वास्तविकता या Realistic होने के नाम पर अपने लक्ष्य को छोटा न करें।
* लक्ष्य हमेशा long term होने चाहिए- ये इसलिए क्युकी जब किसी लक्ष्य की ओर बढ़ते है तो बहुत से छोटी छोटी चुनौतियां आती है पर चुनौतियों के आने पर आप रुके नहीं। जब लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते है तो कभी कभी नकारात्मक लोगो की वजह से हमारा हौसला कमजोर हो सकता है,लेकिन आपको इन सब नकारात्मक लोगो की चुनौतियों को भी पार करना है। और याद रखे आपके लक्ष्य तक पहुंचने में सिर्फ और सिर्फ एक ही इंसान मदद कर सकता है और वह आप खुद है। यदि कोई और करता है तो वह आपके लिए एक (bonus) है।
* प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित करें- अपने लक्ष्य को कुछ इस तरह से वार्षिक,मासिक,और दैनिक लक्ष्य के रूप में (convert) करके रखें और उसको छोटे छोटे लक्ष्य बनाकर उन पर योजनाबद्ध तरीके से प्रतिदिन काम करें।
दोस्तों लक्ष्य कोई भी हो काम तो प्रतिदिन करना होगा एक दिन पढाई करने से आप (top) नहीं कर सकते उसके लिए आपको पुरे वर्ष प्रतिदिन पढाई करनी पड़ेगी मेहनत करनी पड़ेगी,यही आपके (Commitment ,Dicipline) और (Dedication) की परीक्षा होती है।
* लक्ष्य Specific होने चाहिए- जब तक आपके लक्ष्य Specific नहीं होते आप उस पर (focus) नहीं कर पाते और आपको ये तो पता ही है की अपने लक्ष्य पर (focus) न करने पर परिणाम क्या मिलते है। स्पष्ट है कि मतलब ''सिर्फ मै सफल होना चाहता हूँ'' कहने से बस आप सफल नहीं हो सकते आपके लिए सफलता क्या है उसे (define) कीजिये अपने लक्ष्य को कब तक (achieve) करना चाहते है उसकी समय सीमा तय कीजिये ताकि आप अपनी उपलब्धियों को माप सकें।
* खुद पर विश्वास रखें- खुद का आत्मविश्वास कमजोर न होने दें, आप अपने लक्ष्य तक जरूर पहुंचेंगे। और अपने लक्ष्य के सामने आने वाले नकारात्मक लोगो को उनको विचारो को चुनौतियों को अपने लक्ष्य पर भारी नहीं होने दे आप निश्चित रूप से अपना लक्ष्य हासिल कर सकते है।
अपना एक लक्ष्य बनाकर उसी को अपना जीवन बनाओ।
कठिन समय में भी अपने लक्ष्य को मत छोड़िए और विपत्ति को अवसर में बदलिए।
दोस्तों उम्मीद करता हु की इस लेख से ''सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कैसे करें''? आपको पसंद आया होगा विश्वास करता हु की आपको इससे प्रेरणा मिली होगी यदि आपको अच्छी लगी हो तो comment में बताए और share जरूर करें।
हर व्यक्ति का अपना एक लक्ष्य होता है जिसे हासिल करने के लिए वह बहुत मेहनत करता है। जिसका जिंदगी में कोई लक्ष्य नहीं होता वह कभी कामयाब नहीं हो सकता,लक्ष्य आपको मनोवैज्ञानिक स्थिरता,उद्देश्य और दिशा देते है जिनके माध्यम से आप अपनी सफलता की ओर अग्रसर हो सकते है।
![]() |
Motivational Story in Hindi |
दोस्तों हम कभी भी कही जाते है,बस में या ट्रैन में तो टिकिट खरीदते समय या कही जाते समय साधन ना होने की वजह से किसी का सहयोग लेते है तो सामने से एक सवाल जरूर आता हैं की आपको कहा जाना है ? मतलब आपकी मंजिल क्या है,उस समय हमारी मंजिल निश्चित रूप से तय होती है हम तुरंत बताते है की हमको कहा जाना है। ठीक इसी तरह जब भी आप किसी से सफलता की बात करते है तो आपसे पूछा जाता है की आपका लक्ष्य क्या है ? ....
आज इसी (topic) में हम बात करने वाले है लक्ष्य निर्धारण या (Smart goal setting) सफलता के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है। यहाँ पर आया (smart) शब्द का मतलब क्या है ?
S- Specific
M - Measurable
A- Attainable
R- Realistic
T- Time Bound
दोस्तों क्या आपके पास आपका लक्ष्य निर्धारित है ? दोस्तों सफलता के लिए आपका कोई (goal) अवश्य होना चाहिए,क्युकी बिना किसी लक्ष्य निर्धारण के उस पर पहुंचना या सफल होना संभव नहीं है। क्युकी जब तक हमारे पास खुद का लक्ष्य तय नहीं होता तब तक हम दिशाहीन होकर भटकते रहते है। हम इसके कारण अपनी (tailent) का उपयोग जीवन भर नहीं कर पाते।
अधिकतर लोग असफल होने का कारण अवसरों की कमी को बताते है लेकिन मै यह नहीं मानता की असफलता अवसरों की कमी के कारण मिलती है। अधिकतर लोग अपना (Goal) तो तय करते है,लेकिन अपना (smart goal) तय नहीं कर पाते इसलिए वह सफलता से काफी दूर हो जाते है,और असफलता के अभाव में भटकते रहते है।
Motivational story in Hindi:- आज हम समझेंगे की हमें सफल होने के लिए हमें अपने जीवन में लक्ष्य तय करना कितना जरुरी है,क्युकी बिना लक्ष्य के हमारा जीवन समुद्र में भटकते हुए उस जहाज की तरह है जिसे यह पता ही नहीं की जाना कहा है। ठीक ऐसे ही जीवन में लक्ष्य नहीं होना मतलब by default... मतलब आप अपने जीवन में असफलता के रास्ते पर बढ़ रहे है।
अब हमको पता होता है की सफल होने के लिए लक्ष्य तय करना कितना जरुरी होता है उसके बाद भी हम (smart goal) तय क्यू नहीं कर पाते ? इसका बहुत सारे कारण हो सकता है, चलिए इसको समझने का प्रयास करते है।
* ऐसा हो सकता है की उन्होंने इस जीवन की भागदौड़ में कभी इस पर सोचा ही नहीं और इस दुनिया की भीड़भाड़ में चलना ही अपना उद्देश्य समझ लिया है।
* या हो सकता है की उन्हें ये मालुम ही ना हो की लक्ष्य निर्धारण कैसे करें।
* खुद पर आत्मविश्वास (self confidence ) की कमी भी एक बड़ा कारण है।
कारण बहुत से हो सकता है,लेकिन ये निश्चित होता है की यदि आपने अपने जीवन में सफल होने के लिए कोई (Goal) या लक्ष्य निर्धारित नहीं किये है तो आप अपनी सफलता से बहुत दूर है तो इससे ये स्पष्ट होता है कि सफलता के लिए लक्ष्य तय करना बहुत जरुरी है।
Motivational story in Hindi:- जीवन में लक्ष्य तय करने का महत्व
दोस्तों मैदान के हर खेल में जीत और हार के लिए एक लक्ष्य होता है। जैसे की दौड़ के मैदान में खिलाडी जब पहुंचते है तो उनमे एक लक्ष्य तय होता है की कितना दूर उनको और किस समय में दौड़ पूरा करना है,और दोस्तों मैदान में खिलाडी बहुत होते है लेकिन उस दौड़ के मैदान में वही खिलाडी विजयी होता है जिनका (goal) आत्मविश्वास के साथ तय किया हुआ होता है।
दोस्तों कही आप बिना (goal) के जीवन का खेल खेलने की कोशिश तो नहीं कर रहे है ?यदि हाँ तो आपका (success score) क्या है ? दोस्तों फिर से कहता है की सफल होने के लिए लक्ष्य का होना बहुत जरुरी है,और मै यह यकीन के साथ कह सकता हु की इस दुनिया में हर कोई सफल होने के लिए आया है।
लक्ष्य कैसा हो ?
आइए देखते है की किस तरह से लक्ष्य तय करे किन किन बातो का ध्यान रखे हम इसको विस्तार से समझने का प्रयास करते है।
* लक्ष्य हमेशा बड़े होने चाहिए- इस बात को याद रखे क्रिकेट के मैदान में खिलाडी जाता है तो वो मैच साधारण हो या कठिन खिलाडी हमेशा अच्छा खेलता है अपने 100% Potential का उपयोग करता है, इससे एक जबरदस्त अहसास होता है की ''आज मैंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की '' और ये तो आप सभी जानते है की जब लक्ष्य बड़ा होगा तो सफलता भी बड़ी होगी।
* लक्ष्य हमेशा वास्तविक Realistic हो- जैसे की मैंने पहले कहा था की लक्ष्य बड़े होने चाहिए,लेकिन इतने बड़े भी नहीं की उन्हें Achieve करना असंभव हो। मतलब Realistic हो ,लेकिन याद रखे इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है,अगर दुनिया में एक भी उस बड़े लक्ष्य को Achieve किया है तो निश्चित रूप से आप भी कर सकते है। वास्तविकता या Realistic होने के नाम पर अपने लक्ष्य को छोटा न करें।
* लक्ष्य हमेशा long term होने चाहिए- ये इसलिए क्युकी जब किसी लक्ष्य की ओर बढ़ते है तो बहुत से छोटी छोटी चुनौतियां आती है पर चुनौतियों के आने पर आप रुके नहीं। जब लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते है तो कभी कभी नकारात्मक लोगो की वजह से हमारा हौसला कमजोर हो सकता है,लेकिन आपको इन सब नकारात्मक लोगो की चुनौतियों को भी पार करना है। और याद रखे आपके लक्ष्य तक पहुंचने में सिर्फ और सिर्फ एक ही इंसान मदद कर सकता है और वह आप खुद है। यदि कोई और करता है तो वह आपके लिए एक (bonus) है।
* प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित करें- अपने लक्ष्य को कुछ इस तरह से वार्षिक,मासिक,और दैनिक लक्ष्य के रूप में (convert) करके रखें और उसको छोटे छोटे लक्ष्य बनाकर उन पर योजनाबद्ध तरीके से प्रतिदिन काम करें।
दोस्तों लक्ष्य कोई भी हो काम तो प्रतिदिन करना होगा एक दिन पढाई करने से आप (top) नहीं कर सकते उसके लिए आपको पुरे वर्ष प्रतिदिन पढाई करनी पड़ेगी मेहनत करनी पड़ेगी,यही आपके (Commitment ,Dicipline) और (Dedication) की परीक्षा होती है।
* लक्ष्य Specific होने चाहिए- जब तक आपके लक्ष्य Specific नहीं होते आप उस पर (focus) नहीं कर पाते और आपको ये तो पता ही है की अपने लक्ष्य पर (focus) न करने पर परिणाम क्या मिलते है। स्पष्ट है कि मतलब ''सिर्फ मै सफल होना चाहता हूँ'' कहने से बस आप सफल नहीं हो सकते आपके लिए सफलता क्या है उसे (define) कीजिये अपने लक्ष्य को कब तक (achieve) करना चाहते है उसकी समय सीमा तय कीजिये ताकि आप अपनी उपलब्धियों को माप सकें।
* खुद पर विश्वास रखें- खुद का आत्मविश्वास कमजोर न होने दें, आप अपने लक्ष्य तक जरूर पहुंचेंगे। और अपने लक्ष्य के सामने आने वाले नकारात्मक लोगो को उनको विचारो को चुनौतियों को अपने लक्ष्य पर भारी नहीं होने दे आप निश्चित रूप से अपना लक्ष्य हासिल कर सकते है।
अपना एक लक्ष्य बनाकर उसी को अपना जीवन बनाओ।
कठिन समय में भी अपने लक्ष्य को मत छोड़िए और विपत्ति को अवसर में बदलिए।
दोस्तों उम्मीद करता हु की इस लेख से ''सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कैसे करें''? आपको पसंद आया होगा विश्वास करता हु की आपको इससे प्रेरणा मिली होगी यदि आपको अच्छी लगी हो तो comment में बताए और share जरूर करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें